वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में भारत की सबसे बड़ी रसोई उपकरण निर्माता कंपनी टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige) का मुनाफा 32.4% घट गया।
कंपनी को 55.35 करोड़ रुपये की तुलना में 37.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 397.47 करोड़ रुपये से 11.6% बढ़ कर 443.66 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा टीटीके प्रेस्टीज का एबिटा 21.4% की बढ़त के साथ 60.42 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 110 आधार अंक अधिक 13.62% हो गया। बता दें कि घरेलू मोर्चे पर कंपनी ने प्रदर्शन अच्छा किया, जबकि इसका निर्यात सुस्त रहा। लाभ में गिरावट से इसका शेयर भी कमजोर होकर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा।
बीएसई में टीटीके प्रेस्टीज का शेयर 6,032.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सपाट 6,032.90 रुपये पर खुला। 5,729.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 303.95 रुपये या 5.04% की कमजोरी के साथ 5,729.00 रुपये के भाव पर ही लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)
Add comment