साल दर साल आधार पर महानगर गैस (Mahanagar Gas) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 5.3% की वृद्धि हुई है।
कंपनी ने 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 99.47 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 104.76 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी बीच नेचुरल गैस वितरक कंपनी की शुद्ध आमदनी 576.41 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.7% की बढ़त के साथ 643.78 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा महानगर गैस का एबिटा 8% की बढ़त के साथ 176.16 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 94 आधार अंकों की गिरावट के साथ 27.4% रह गया।
गौरतलब है कि महानगर गैस के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान के अनुसार रहे। साथ ही तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की सीएनजी बिक्री 0.1% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 397.61 करोड़ रुपये और पीएनजी बिक्री 2.95% की वृद्धि के साथ 183.32 करोड़ रुपये रही।
मगर आमदनी और मुनाफे में बढ़त के बावजूद महानगर गैस का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसल गया है। बीएसई में महानगर गैस का शेयर 841.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज जबरदस्त गिरावट के साथ 785.00 रुपये पर खुला और 774.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। 11.50 बजे के आस-पास यह 62.05 रुपये या 7.38% की कमजोरी के साथ 779.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)
Add comment