2017 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet) के शुद्ध लाभ में 23.9% की वृद्ध हुई।
नेचुरल गैस हस्तांतरण कंपनी ने 126.98 करोड़ रुपये के मुकाबले 157.39 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 244.62 करोड़ रुपये के मुकाबले 43.2% की बढ़त के साथ 350.38 करोड़ रुपये रही। वहीं गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का एबिटा 43.7% बढ़ कर 289.20 करोड़ रुपये औऱ एबिटा मार्जिन 25 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 82.5% रहा।
बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद आज गुजरात स्टेट पेट्रोनेट के शेयर में कमजोरी आयी है। बीएसई में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का शेयर 173.80 रुपये के पिछले बद भाव की तुलना में 175.10 रुपये पर खुला। मगर शुरुआती कारोबार में ही आयी गिरावट के बाद से यह दबाव में है। 12.50 बजे के आस-पास यह 1.60 रुपये या 0.92% की कमजोरी के साथ 172.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)
Add comment