वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के मुनाफे में 19.74% की गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी का मुनाफा 1,063.62 करोड़ रुपये से घट कर 853.62 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसकी कुल आमदनी 11409.41 करोड़ रुपये से 55.06% अधिक 17,691.80 करोड़ रुपये रही। ग्रासिम के वार्षिक नतीजें देखें तो 2016-17 की तुलना में 2017-18 में इसका मुनाफा 4,245.61 करोड़ रुपये से 13.14% घट कर 3,687.62 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 41,194.93 करोड़ रुपये से 41.59% बढ़ कर 58,328.43 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में ग्रासिम का शेयर 1,040.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,030.10 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 1,054.45 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.80 रुपये या 0.37% की बढ़ोतरी के साथ 1,044.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2018)
Add comment