ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) ने 13,327 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय की योजना बनायी है।
कंपनी यह पूँजी तेजी से बढ़ते विस्कॉस मुख्य फाइबर (वीएसएफ), केमिकल और सीमेंट कारोबार के विस्तार में लगायेगी। विस्तार ले लिए पूँजी का इंतेजाम मुख्य रूप से ऋण और आंतरिक संसाधनों के माध्यम से किया जायेगा। वहीं पिछले साल ग्रासिम ने करीब 3,145 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय की व्यवस्था की थी।
उधर ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर में कमजोरी दिख रही है। बीएसई में 1,046.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले ग्रासिम का शेयर आज 1,047.100 रुपये पर खुला है। मगर शुरू से ही इसमें गिरावट का रुख जारी है। पौने 10 बजे के करीब 11.90 रुपये या 1.14% की गिरावट के साथ ग्रासिम का शेयर 1,034.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2018)
Add comment