दवाई कंपनी फाइजर (Pfizer) ने अमेरिका से दो एंटीबायोटिक दवाओं की 18 लाख शीशियाँ वापस मंगायी हैं।
कंपनी ने भारत में तैयार हुई पाइपरैकिलिन और ताजोबैक्टम की इन शीशियों को अशुद्धियों के ऊंचे स्तर के कारण वापस मंगाया है, जिससे इन दवाओं की क्षमता कम हो सकती है। बैक्टीरिया के कारण विभिन्न संक्रमणों के इलाज के लिए पाइपरैकिलिन और ताजोबैक्टम के संयोजन का प्रयोग किया जाता है।
उधर फाइजर का शेयर बीएसई में 2,390.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,389.25 रुपये पर खुला है। शुरुआती आधे घंटे में ही लाल निशान में पहुँचने के बाद सवा 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 26.45 रुपये या 1.11% की गिरावट के साथ 2,364.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2018)
Add comment