बीज उत्पादक कावेरी सीड (Kaveri Seed) को 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 18.37 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले 2017 की समान अवधि में कंपनी 87.19 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। साल दर साल आधार पर ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 4,023.04 करोड़ रुपये से 3.4% की बढ़त के साथ 4,160.46 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा घाटा 13.34 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 3544 आधार अंक घट कर -32.1% हो गया। उधर बीएसई में कावेरी सीड के शेयर पर कमजोर नतीजों का असर साफ दिख रहा है।
बीएसई में कावेरी सीड का शेयर 507.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 512.90 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे के करीब यह 15.50 रुपये या 3.06% की कमजोरी के साथ 491.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)
Add comment