साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के मुनाफे में 7.5% की बढ़त हुई।
कंपनी का मुनाफा 109.97 करोड़ रुपये से बढ़ कर 118.78 करोड़ रुपये रहा। इस बीच पीसी ज्वेलर की शुद्ध आमदनी 2.158.12 करोड़ रुपये से 2.4% घट कर 2,103.22 करोड़ रुपये रह गयी। पीसी ज्वेलर की आमदनी में गिरावट इसका निर्यात घटने के कारण आयी, जो कि 45.1% घट कर 302.8 करोड़ रुपये रह गया।
गौरतलब है कि एबिटा 20.1% बढ़ कर 212.33 करोड़ रुपये हो जाने के बावजूद पीसी ज्वेलर की वित्तीय लागत 19.1% अधिक 83.6 करोड़ रुपये हो जाने से इसके लाभ में वृद्धि सीमित रही। साल दर साल आधार पर ही कंपनी का एबिटा मार्जिन 190 आधार अंक बढ़ कर 10.1% और अन्य आमदनी 77.8% गिर कर 11.3 करोड़ रुपये की रह गयी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर 4.40 रुपये या 2.34% की बढ़त के साथ 192.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 600.65 रुपये और निचला स्तर 95.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2018)
Add comment