खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, पीसी ज्वेलर और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - बैंक ऑफ इंडिया, एनटीपीसी, एनएमडीसी, ऑयल इंडिया, असम कंपनी, बीएजी फिल्म्स, कॉक्स ऐंड किंग्स, ग्रेविटा इंडिया, एचबीएल पावर, हैथवे केबल, क्वालिटी, आरसीएफ, एसजेवीएन और यूफ्लेक्स
डॉ रेड्डीज - डॉ रेड्डीज की अमेरिका में स्थित सहायक कंपनी प्रोमियस फार्मा ने तीन कंपनियों के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन के संबंध में मुकदमा दायर किया है।
डीबी कॉर्प - कंपनी ने 312.80 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी।
पुंज लॉयड - कंपनी का बोर्ड 30 मई को बकाया ऋण के पुनर्गठन पर विचार करेगा।
आईडीबीआई बैंक - बोर्ड ने आईडीबीआई एएमसी में हिस्सेदारी बिकवाली शुरू की।
टेक महिंद्रा - कंपनी ने चौथी तिमाही में जानकारों की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1,222 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
सन फार्मा - कंपनी ने चौथी तिमाही में 7% अधिक 1,309 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक को 52.2 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले इस बार जनवरी-मार्च तिमाही में 622.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैड लोन के लिए प्रोविजन से बैंक को 3,102 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
एमईपी इन्फ्रा - कंपनी को एनएचएआई से 85 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
डिविस लैब - दवा कंपनी का मुनाफा 0.89% की बढ़त के साथ 261 करोड़ रुपये रहा।
पीसी ज्वेलर - जनवरी-मार्च तिमाही में पीसी ज्वेलर का मुनाफा 118.3 करोड़ रुपये और आमदनी 2,103.2 करोड़ रुपये रही।
नाल्को - नाल्को का चौथी तिमाही में मुनाफा 4% घट कर 257 करोड़ रुपये रह गया। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)
Add comment