शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, पीसी ज्वेलर और बैंक ऑफ बड़ौदा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, पीसी ज्वेलर और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - बैंक ऑफ इंडिया, एनटीपीसी, एनएमडीसी, ऑयल इंडिया, असम कंपनी, बीएजी फिल्म्स, कॉक्स ऐंड किंग्स, ग्रेविटा इंडिया, एचबीएल पावर, हैथवे केबल, क्वालिटी, आरसीएफ, एसजेवीएन और यूफ्लेक्स
डॉ रेड्डीज - डॉ रेड्डीज की अमेरिका में स्थित सहायक कंपनी प्रोमियस फार्मा ने तीन कंपनियों के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन के संबंध में मुकदमा दायर किया है।
डीबी कॉर्प - कंपनी ने 312.80 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी।
पुंज लॉयड - कंपनी का बोर्ड 30 मई को बकाया ऋण के पुनर्गठन पर विचार करेगा।
आईडीबीआई बैंक - बोर्ड ने आईडीबीआई एएमसी में हिस्सेदारी बिकवाली शुरू की।
टेक महिंद्रा - कंपनी ने चौथी तिमाही में जानकारों की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1,222 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
सन फार्मा - कंपनी ने चौथी तिमाही में 7% अधिक 1,309 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक को 52.2 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले इस बार जनवरी-मार्च तिमाही में 622.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैड लोन के लिए प्रोविजन से बैंक को 3,102 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
एमईपी इन्फ्रा - कंपनी को एनएचएआई से 85 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
डिविस लैब - दवा कंपनी का मुनाफा 0.89% की बढ़त के साथ 261 करोड़ रुपये रहा।
पीसी ज्वेलर - जनवरी-मार्च तिमाही में पीसी ज्वेलर का मुनाफा 118.3 करोड़ रुपये और आमदनी 2,103.2 करोड़ रुपये रही।
नाल्को - नाल्को का चौथी तिमाही में मुनाफा 4% घट कर 257 करोड़ रुपये रह गया। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"