पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में सरकारी तेल-गैस कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) का मुनाफा 46 गुना तक बढ़ा।
तेल की बढ़ती कीमतों से कंपनी का मुनाफा 19.31 करोड़ रुपये से बढ़ कर 866.50 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। वार्षिक आधार पर ही ऑयल इंडिया ने 2,511.89 करोड़ रुपये के मुकाबले 19.4% अधिक 2,998.44 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त की। तेल कंपनी का एबिटा 19.3% की बढ़त के साथ 800.55 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2 आधार अंक की मामूली गिरावट के साथ 26.7% रह गया।
इसी अवधि में ऑयल इंडिया की प्रति बैरल वसूली (वह कीमत जिस पर खोजने के बाद कंपनी ने तेल बेचा) 52.50 डॉलर प्रति बैरल से बढ़ कर 64.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गयी, जिसका असर इसकी आमदनी पर देखने को मिला।
उधर शानदार नतीजों से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में ऑयल इंडिया का शेयर 221.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 227.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 232.35 रुपये के शिखर तक चढ़ा है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब ऑयल इंडिया 7.20 रुपये या 3.25% की वृद्धि के साथ 228.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2018)
Add comment