
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें फोर्टिस हेल्थकेयर, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंटरग्लोब एविएशन, कोल इंडिया और ओएनजीसी शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - ओएनजीसी, सेल, कैनरा बैंक, बीजीआर एनर्जी, फोर्टिस हेल्थकेयर, बार्ट्रोनिक्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर और जम्मू-कश्मीर बैंक
मैकलॉयड रसेल - कंपनी शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगी।
फोर्टिस हेल्थकेयर - फोर्टिस हेल्थकेयर ने नयी बोली प्रक्रिया शुरू की है।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने 15 जून तक 2,954.28 करोड़ रुपये की एनपीए बेचने के लिए आवेदन माँगे हैं।
ग्लेनमार्क फार्मा - चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 151.6 करोड़ रुपये और आमदनी 2,279.8 करोड़ रुपये रही।
एवरेडी इंडस्ट्रीज - कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही में 16.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इंटरग्लोब एविएशन - विमानन कंपनी 400 रुपये का ईंधन अधिप्रभार लगायेगी, जिससे किराये में इजाफा होगा।
टाटा मोटर्स डीवीआर - आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने कंपनी के 27.5 लाख शेयर खरीदे।
कोल इंडिया - जनवरी-मार्च तिमाही शुद्ध लाभ में साल दर साल आधार पर 52% की गिरावट दर्ज की गयी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 70.33% की बढ़त दर्ज की गयी।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी को जनवरी-मार्च में 217.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ और इसकी आमदनी 46% अधिक 2,557.9 करोड़ रुपये रह गयी। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)
Add comment