साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के शुद्ध लाभ में 45.2% की बढ़ोतरी हुई है।
2017 की समान अवधि में 1,841.68 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2,673.64 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही भारत पेट्रोलियम की कुल आमदनी भी 66,685.61 करोड़ रुपये से 15.3% की वृद्धि के साथ 76,899.86 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा कंपनी का तिमाही एबिटा वार्षिक आधार पर 68.2% की वृद्धि के साथ 3,721.56 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 182 आधार अंकों के इजाफे के साथ 5.7% पर पहुँच गया।
भारत पेट्रोलियम का औसत सकल रिफाइनिंग मार्जिन चौथी तिमाही में 6.01 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले 6.51 डॉलर प्रति बैरल और उत्पादन 30.4% की वृद्धि के साथ 7.85 एमएमटी रहा।
उधर बीएसई में भारत पेट्रोलियम का शेयर 405.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 407.55 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद आयी गिरावट के कारण करीब पौने 10 बजे यह शेयर 6.40 रुपये या 1.58% की कमजोरी के साथ 399.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)
Add comment