खबरों के अनुसार रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) और एरिक्सन (Ericsson) के बीच 600-700 करोड़ रुपये में समझौता हो सकता है।
इससे दोनों कंपनियों के बीच बकाया ऋण राशि पर 8 महीनों से चली आ रही लड़ाई समाप्त हो जायेगी। नतीजतन रिलायंस कम्युनिकेशंस दिवालिया कार्रवाई से मुक्त होकर अपनी अधिकतर वायरलेस संपत्तियाँ रिलायंस जियो (Reliance Jio) को बेच कर बाकी कर्जदारों का ऋण चुका सकेगी। इस खबर कंपनी के शेयर पर काफी अच्छा असर पड़ा है।
बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 15.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 16.65 रुपये पर खुला और 11.50 बजे के आस-पास 18.30 रुपये के शिखर तक चढ़ा। दोपहर 1.30 बजे कंपनी के शेयरों में 1.75 रुपये या 10.97% की मजबूती के साथ 17.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)
Add comment