
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, वेदांत, पावर ग्रिड और ओएनजीसी शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक - वीडियोकॉन मामले में आयी एक और शिकायत के बाद बैंक चंदा कोचर के खिलाफ जाँच करेगा।
अल्ट्राटेक सीमेंट - कंपनी को बिनानी सीमेंट की लेनदारों की समिति से इरादा पत्र मिला है।
पुंज लॉयड - कंपनी को चौथी तिमाही में 944 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
एमटीएनएल - एमटीएनएल का चौथी तिमाही में घाटा बढ़ कर 900 करोड़ रुपये हो गया।
वेदांत - एनसीएलएटी ने कंपनी को इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स के लिए 5,320 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान की मंजूरी दी।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - रिलायंस कम्युनिकेशंस को एनसीएलएटी ने रिलायंस जियो को संपत्ति बेचने के लिए हरी झंडी दिखायी।
ओएनजीसी - कंपनी का जनवरी-मार्च मुनाफा 36% की बढ़त के साथ 5,915 करोड़ रुपये हो गया।
मनपसंद बेवरेजेज - मनपसंद बेवरेजेज ओडिशा में अपना नया संयंत्र शुरू करेगी।
कैन फिन होम्स - कंपनी को बोर्ड शनिवार को पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
एनएमडीसी - एनएमडीसी ने ऑस्ट्रेलिया की सीएसआईआरओ के साथ समझौता किया।
एस्ट्राजेनेका - एस्ट्राजेनेका ने एक और दवा विकास केंद्र खोला।
पावर ग्रिड - पावर ग्रिड अपनी 20% टावर संपत्तियाँ टेलीकॉम कंपनियों को बेचेगी।
मैकलॉयड रसेल - मैकलॉयड रसेल की शेयरों को वापस खरीदने की योजना। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment