
सरकारी स्टील कंपनी सेल (SAIL) ने 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 815.57 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
वहीं पिछले साल की समान अवधि में सेल को 771.30 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। गौरतलब है कि सेल के शानदार मुनाफे का मुख्य कारण सरकार से मंजूरी मिलने के बाद बढ़ी हुई ग्रेच्युटी के लिए 582 करोड़ रुपये का प्रावधान है। साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च में कंपनी की शुद्ध आमदनी 14,2234.18 करोड़ रुपये से 19.06% की वृद्धि के साथ 17,037.83 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा सेल का क्रूड स्टील उत्पादन 6% की बढ़ोतरी के साथ 40 लाख टन रहा, जो इसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ तिमाही प्रदर्शन है। साथ ही कंपनी का कॉनकास्ट उत्पादन 8% की वृद्धि के साथ 34 लाख टन रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में 77.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सेल का शेयर आज 80.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद इसमें थोड़ी गिरावट आयी है। सुबह 10.10 बजे यह 0.10 रुपये या 0.13% की मामूली कमजोरी के साथ 77.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment