रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) और एरिक्सन (Ericsson) समझौते पर राजी हो गयी हैं।
एनसीएलएटी (NCLAT) ने एनसीएलटी (NCLT) के रिलायंस कम्युनिकेशंस और इसकी दो सहायक कंपनियों के खिलाफ 15 मई को दिये गये दिवालिया कार्रवाई आदेश पर रोक लगा दी है। साथ ही एनसीएलएटी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस को सितंबर तक एरिक्सन को 550 करोड़ रुपये का भुगतान करने का भी आदेश दिया है। दिवालिया कार्रवाई पर रोक लगने से अब रिलायंस कम्युनिकेशंस अपने टावर, ऑप्टिक फाइबर केबल नटवर्क और स्पेक्ट्रम संपत्तियों को रिलायंस जियो (Reliance Jio) को बेच सकती है। इस खबर का रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर पर शानदार असर पड़ता दिख रहा है।
बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 17.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 19.25 रुपये पर खुला। सुबह 10.50 बजे यह 1.60 रुपये या 9.14% की तेजी के साथ 19.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment