
खबरों के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 1,000 विद्युत वाहनों (Electric Vehicles) की आपूर्ति के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ करार किया है।
कंपनी अपने यात्री औऱ कारोबारी वाहनों की श्रेणियों में से राज्य को ये वाहन सौपेंगी। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स, टाटा पावर (Tata Power) के साथ मिल कर महाराष्ट्र में ई-वाहनों की चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी। इस करार से महाराष्ट्र में ई-वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2018 को प्रोत्साहन मिलेगा।
उधर इस खबर का टाटा मोटर्स के शेयर पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 288.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 290.80 रुपये पर खुल कर 282.00 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला है। सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 6.70 रुपये या 2.32% की गिरावट के साथ 282.25 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment