सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) को महाराष्ट्र सरकार के उद्यम महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (Maharashtra State Road Development Corporation) से ठेका मिला है।
1,665 करोड़ रुपये के ठेके के तहत कंपनी को 2.5 वर्षों के भीतर राज्य के वाशिम जिले में किन्हीराजा गाँव से केंवाड़ गाँव तक 42.88 किमी लंबी 6 लेन सड़क का निर्माण करना है। इस सड़क की रखरखाव अवधि 4 वर्ष है।
उधर बीएसई में सद्भाव इंजीनियरिंग का शेयर 351.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 356.50 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद करीब 10 बजे यह लाल निशान में पहुँच गया, जबकि बाजार बंद होने से कुछ देर पहले 340.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अधिकतर समय लाल निशान में एक दायरे में रहने के बाद कंपनी का शेयर 3.90 रुपये या 1.11% की कमजोरी के साथ 348.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment