
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आइडिया सेल्युलर, एनसीसी, इन्फोसिस, महिंद्रा, टीसीएस औऱ पीएनबी शामिल हैं।
एनसीसी - कंपनी को मुम्बई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर तीन ठेकों का पैकेज मिला है।
आइडिया सेल्युलर - कंपनी ने अपने स्टैंडअलोन टावर व्यापार की एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रा की बिक्री पूरी की।
फोर्टिस हेल्थकेयर - फोर्टिस हेल्थकेयर की सहायक कंपनी ने आरएचटी हेल्थ की 1.82 करोड़ इकाइयाँ बेच दीं।
मोनसैंटो इंडिया - बायेर क्रॉपसाइंसेज ने मोनसैंटो इंडिया में निवेश की पेशकश की।
इन्फोसिस - इन्फोसिस ने क्लाउड आधारित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्युशंस के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी का विस्तार किया।
महिंद्रा - कंपनी ने विद्युत वाहनों की आपूर्ति के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ करार किया है।
टीसीएस - टीसीएस को ग्राहक संतुष्टि मामले में यूके की सर्वश्रेष्ठ आईटी कंपनी के रूप में चुना गया है।
पीएनबी - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है। इसकी नयी दरें आज से प्रभावी हैं।
पीएनसी इन्फ्रा - कंपनी को नागपुर-मुम्बई एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए 2,099.52 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कोचिन शिपयार्ड - केरल सरकार ने कंपनी के साथ मत्स्यपालन विभाग के लिए समुद्री एम्बुलेंस की खरीद के लिए करार किया है। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
Add comment