सालाना आधार पर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की मई बिक्री में 30% की वृद्धि दर्ज की गयी है।
मई 2017 में वाहनों की 3,13,756 इकाइयों की तुलना में बजाज ऑटो ने 2018 की समान अवधि में 4,07,044 इकाइयाँ बेचीं। मई में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,74,047 इकाई से 29% अधिक 2,24,625 इकाई औऱ निर्यात 1,39,709 इकाइयों के मुकाबले 31% अधिक 1,82,419 इकाइयों पर पहुँच गया। इसके अलावा बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री 2,77,115 इकाई के मुकाबले 24% अधिक 3,42,595 इकाई और कारोबारी वाहनों की बिकवाली 36,641 इकाइयों की तुलना में 76% की जोरदार वृद्धि के साथ 64,449 इकाई रही। वाहन बिक्री में बढ़ोतरी से कंपनी के शेयर में भी मजबूती आयी है।
बीएसई में 2,752.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बजाज ऑटो का शेयर 2,777.00 रुपये पर खुल कर 2,822.95 रुपये तक चढ़ा। सुबह पौने 10 बज के करीब यह 65.00 रुपये या 2.36% की मजबूती के साथ 2,817.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
Add comment