आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने मीडिया में आ रही खबरों पर जवाब देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीआईओ) चंदा कोचर (Chanda Kochhar) का उत्तराधिकारी तलाशने के लिए किसी समिति का गठन करने से इंकार कर दिया है।
साथ ही बैंक ने कोचर को अनिश्चित अवधि के लिए छुट्टी पर भेजने की खबर का खंडन करते हुए कहा है कि वे अपने पहले से तय किये गये वार्षिक अवकाश पर हैं। इससे पहले खबर थी कि बैंक के निदेशकों की समिति ने चंदा कोचर को वीडियोकॉन ऋण मामले की स्वतंत्र जाँच पूरी होने तक छुट्टी पर जाने को कहा है।
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा इस मामले में सफाई दिये जाने से इसके शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 285.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 291.05 रुपये पर खुला। 11 बजे के आस-पास यह 4.70 रुपये या 1.65% की मजबूती के साथ 290.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
Add comment