
कारोबारी और यात्री वाहन कारोबार के शानदार प्रदर्शन के सहारे मई 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वाहन बिक्री में 58% का इजाफा हुआ।
टाटा समूह की कंपनी ने 34,461 इकाइयों के मुकाबले 54,295 वाहन बेचे। इनमें टाटा मोटर्स की कारोबारी वाहनों की बिकवाली 23,606 इकाई से 56% की बढ़ोतरी के साथ 36,806 इकाई और यात्री वाहनों की बिकवाली 10,855 इकाई से 61% बढ़ कर 17,489 इकाई रही। हालाँकि कंपनी का निर्यात 3,900 इकाई से घट कर 3,699 इकाई रह गया।
शुक्रवार को बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 4.30 रुपये या 1.52% की बढ़ोतरी के साथ 287.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 485.95 रुपये और निचला स्तर 282.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)
Add comment