खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डॉ रेड्डीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, दिलीप बिल्डकॉन और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
डॉ रेड्डीज - यूएसएफडीए ने कंपनी के श्रीकाकुलम में स्थित संयंत्र की जाँच बिना किसी टिप्पणी के पूरी कर ली है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने अपनी एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी है।
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक ने अपनी एमसीएलआर में 10-20 आधार अंकों का इजाफा किया है।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने जमा ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है।
मैकलॉयड रसेल - कंपनी ने 210 रुपये प्रति के भाव पर शेयरों को वापस खरीदने की मंजूरी दी।
एचडीएफसी - कंपनी ने खुदरा प्राइम ऋण दर में 02 जून से 10 आधार अंकों का इजाफा किया है।
आइडिया सेल्युलर - कंपनी ने 15,000 करोड़ रुपये की परिवर्तनीय प्रतिभूति जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी है।
पुंज लॉयड - सौर ऊर्जा संपत्ति विकसित करने के लिए कंपनी ने इंडिया पावर ग्रीन के साथ समझौता किया।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखा दी है।
दिलीप बिल्डकॉन - दिलीप बिल्डकॉन को एनएचएआई से 1,313.90 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
आईसीआईसीआई बैंक - आईसीआईसीआई बैंक ने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की वृद्धि की है। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)
Add comment