रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) के लिए अनुभवी और पेशेवरों की टीम बनानी शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए बेंगलुरु या हैदराबाद में टीम की स्थापना करना चाहती है, जिस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। मगर कंपनी ने बेंगलुरु में इस संबंध में भर्तियाँ शुरू कर दी हैं, जिसमें मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन के लिए भी चयन होगा।
उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 929.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 934.80 रुपये पर खुला है। 941.00 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर पौने 12 बजे के करीब कंपनी का शेयर 10.35 रुपये या 1.11% की बढ़त के साथ 939.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)
Comments