देश की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने कुछ वाहनों की कीमतें घटायीं हैं।
कंपनी ने अपने बाजार विस्तार के लिए सीटी100 श्रेणी के दाम घटाये हैं। इससे पहले कंपनी ने इसी मोटरसाइकिल पर अप्रैल में औसतन 3,000 रुपये कम किये थे। बजाज ऑटो कीमतें घटा कर देश में विवाह सत्र के दौरान बढ़ने वाली माँग से लाभ उठाने की योजना पर काम कर रही है। हालाँकि जानकारों का मानना है कि वाहनों के दाम घटाने से भले ही बजाज की माँग बढ़े, मगर इसके मार्जिन पर उल्टा पर असर पड़ेगा।
उधर बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,884.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,908.90 रुपये पर खुला है। 10.35 बजे के करीब यह 24.20 रुपये या 0.84% की तेजी के साथ 2,908.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)
Add comment