
बुधवार को कैपिटल फर्स्ट (Capital First) की डिबेंचर समिति की बैठक हुई।
बैठक में 50 करोड़ रुपये के ग्रीन-शू ऑप्शन के साथ 50 करोड़ रुपये के ही गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का निर्णय लिया गया। 9.10% की कूपन दर वाले इन डिबेंचरों को एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
उधर बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर 561.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 568.00 रुपये पर खुल कर 577.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 10.60 रुपये या 1.89% की मजबूती के साथ 571.95 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)
Add comment