
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज, आईटीसी और कैपिटल फर्स्ट शामिल हैं।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की।
टाटा मोटर्स - कंपनी ने ईसीबी के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाने का प्रस्ताव रखा है।
ओमैक्स ऑटोज - कंपनी अपनी मौजूदा विनिर्माण क्षमता का विस्तार करेगी।
डॉ रेड्डीज - अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही तक डॉ रेड्डीज अमेरिका में जेनेरिक कौपेक्सोन पेश कर सकती है।
इंडियन बैंक - बैंक ने 11 जून से प्रभावी अपनी मौजूदा एमसीएलआर में संशोधन किया है।
टाइम टेक्नोप्लास्ट - टाइम टेक्नोप्लास्ट को 40 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
आईटीसी - आईटीसी ने निमाइल के अधिग्रहण के साथ ही होम केयर क्षेत्र में कदम रखा।
कैपिटल फर्स्ट - कंपनी की डिबेंचर समिति ने 100 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित किये।
आईएमपी पावर - कंपनी ने नवीनीकरण ऊर्जा क्षेत्र में शुरुआत की।
इन्डोको रेमेडीज - डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 15 लाख शेयर बेचे हैं। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
Add comment