
कैपिटल फर्स्ट (Capital First) की डिबेंचर समिति ने गुरुवार को 100 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने का निर्णय लिया।
10 लाख रुपये प्रति वाले इन 1,000 डिबेंचरों को एनएसई पर सूचीबद्ध किया जायेगा। इससे पहले कंपनी ने बुधवार को 50 करोड़ रुपये के ग्रीन शू ऑप्शन के साथ 50 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये थे।
उधर बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर आज एक दायरे में रहा है। 573.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज यह 568.00 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 566.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 4.75 रुपये या 0.83% की गिरावट के साथ 569.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
Add comment