वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) को अमेरिकी बाजार में 72 केएमटी एपीआई पाइपों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है।
इसके साथ ही कंपनी के पास 1,610 केएमटी के ठेके हो गये हैं, जिनका मूल्य 11,000 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि कंपनी ने इसकी घोषणा की बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद की थी, जिसका असर आज कंपनी के शेयर पर देखने को मिल रहा है।
बीएसई में वेलस्पन कॉर्प का शेयर 131.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 133.55 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 10 बजे के करीब यह 3.30 रुपये या 2.51% की तेजी के साथ 134.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2018)
Add comment