
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) को एक नयी सहायक कंपनी स्थापित करने के लिए आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिल गयी है।
इंडसइंड बैंक सूक्ष्म-ऋणदाता भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) का अपने साथ विलय करने के लिए नयी सहायक कंपनी शुरू करेगा। इससे पहले दोनों कंपनियों को सूचकांकों ने विलय के लिए हरी झंडी दिखा दी थी। इंडसइंड बैंक भारत फाइनेंशियल का पूर्ण स्टॉक लेन-देन के जरिये अधिग्रहण करेगा।
उधर बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,890.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,890.00 रुपये पर खुल कर शुरुआती सत्र में ही 1,912.35 रुपये के शिखर तक चढ़ा। सुबह 10 बजे के करीब यह 14.70 रुपये या 0.78% की तेजी के साथ 1,904.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2018)
Add comment