गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर में आज 2% की मजबूती आयी है।
कंपनी के निदेशक समूह की बैठक 14 जून को होगी, जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर निर्णय लिया जायेगा। इसी खबर का इसके शेयर पर सकारात्मक असर दिखा।
बीएसई में मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर 106.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 108.10 रुपये पर खुला। आज कंपनी के शेयर का रुख ऊपर की ओऱ रहा। 109.30 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर सत्र के अंत में मनप्पुरम फाइनेंस 1.95 रुपये या 1.83% की मजबूती के साथ 108.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जून 2018)
Add comment