खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अदाणी ट्रांसमिशन, केनरा बैंक, ल्युपिन, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
टाटा पावर - टाटा पावर ने जीई के साथ 5 मेगावाट सौर परियोजना के लिए ऊर्जा खरीद समझौता किया।
सिटी यूनियन बैंक - बैंक ने 6.23 करोड़ शेयरों का आवंटन किया है।
अदाणी ट्रांसमिशन - अदाणी ट्रांसमिशन को उत्तर प्रदेश में ट्रासमिशन परियोजना के लिए ठेका मिला है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - आर थामोधरन को बैंक का चयनित निदेशक नियुक्त किया गया है।
केनरा बैंक - विनय मोहता को 13 जून के प्रभाव से बैंक का कंपनी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
ल्युपिन - ल्युपिन ने अमेरिका में एक नयी दवा पेश की है।
एचडीएफसी बैंक - कैबिनेट ने बैंक के 24,000 करोड़ रुपये के एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
डिश टीवी - रेयर एंटरप्राइजेज ने कंपनी के 1.30 करोड़ शेयरों को 71.30 रुपये के भाव पर खरीदा।
कंसाई नैरोलेक - कंपनी ने गुजरात में नयी इकाई में कारोबारी उत्पादन शुरू किया।
इन्फोसिस - इन्फोसिस ने दो साल में 1000 डिजाइनरों को प्रशिक्षण देने के लिए रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन के साथ करार किया है।
हिंदुस्तान नेशनल ग्लास - कंपनी एचएनजी फ्लोट ग्लास में 11.23% हिस्सेदारी बेचेगी।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक जीवन बीमा इकाई में 2% हिस्सेदारी बेचेगा। (शेयर मंथन, 14 जून 2018)
Add comment