खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें मारुति सुजुकी, ल्युपिन, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और पुंज लॉयड शामिल हैं।
थॉमस कुक - कंपनी ने ईएसओपी योजना 2018 के तहत ऑप्शंस दिये हैं।
पुंज लॉयड - कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक द्वारा एनसीएलटी में अर्जी दाखिल करने की खबर की पुष्टि की।
ब्लू स्टार - ब्लू स्टार ने वॉटर प्यूरिफायर कारोबार में 10% बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य बनाया।
मारुति सुजुकी - कंपनी ने इग्निस के डीजल संस्करण का उत्पादन रोका।
ल्युपिन - जेनेरिक गर्भ निरोधक दवा के लिए कंपनी को यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
आईसीआईसीआई बैंक - आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ में अतिरिक्त 1.43 करोड़ शेयर बेचने के लिए बैंक ओवरसब्स्क्रिप्शन विकल्प का इस्तेमाल कर रहा है।
तमिलनाडु न्यूजप्रिंट - कंपनी पल्प मिल क्षमता का विस्तार करेगी।
ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल - कंपनी 1:4 अनुपात में बोनस जारी करेगी, जिसके लिए रिकॉर्ड तिथि 20 जून है।
इन्फो एज - इन्फो एज ने डिफ्डा इंटरनेट सर्विसेज नामक सहायक कंपनी की स्थापना की है।
विप्रो - विप्रो को नोकिया से आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 15 जून 2018)
Add comment