प्रमुख भारतीय स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) अपनी ओहियो, अमेरिका में स्थित स्टील उत्पादन इकाई में 339 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी।
कंपनी ने इकाई के अपग्रेडेशन कार्य के लिए निवेश योजना के प्रस्ताव को पारित कर दिया है। जेएसडल्ब्यू स्टील 3 एमटीपीए क्षमता वाली ऐसेरो जंक्शन की क्षमता चरणों में बढ़ायेगी। कंपनी ने इसका हाल ही में अधिग्रहण किया है।
उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 333.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 332.00 रुपये पर खुला है। लाल निशान में शुरुआत के बाद इसमें मजबूती आयी है। सवा 10 बजे के करीब यह 0.85 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 333.90 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)
Add comment