
प्रमुख फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल सामान (एफएमईजी) कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) अपनी सहायक इकाई प्रॉम्पटेक रिन्युएबल एनर्जी (Promptec Renewable Energy) की शेष 31% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
वर्तमान में हैवेल्स इंडिया की प्रॉम्पटेक में 69% शेयरधारिता है, जो सौदे के बाद 100% हो जायेगी। प्रॉम्पटेक बेंगलुरु में स्थित स्ट्रीट लाइट, ऑफिस तथा सौर लाइटों का उत्पादन तथा विपणन करती है।
उधर बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 532.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 534.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में लाल निशान में पहुँचने के बाद हैवेल्स इंडिया ने बढ़त हासिल की और 536.65 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। सवा 11 बजे के करीब यह 2.75 रुपये या 0.52% की बढ़त के साथ 535.35 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)
Add comment