कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने 2,900 करोड़ रुपये के निर्यात ऋण का लक्ष्य रखा है।
दरअसल चालू वित्त वर्ष में सकारातमक वैश्विक आर्थिक अनुमानों से भारत का निर्यात बढ़ेगा, जिस कारण निर्यात को सहारा देने के लिए बैंक ने यह लक्ष्य तय किया है। इससे पहले पिछले वित्त वर्ष में साल दर साल कर्नाटक बैंक का निर्यात ऋण 21% बढ़ा था।
हालाँकि बीएसई में इस खबर का बैंक के शेयर पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। कर्नाटक बैंक का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में आज सपाट 115.45 रुपये पर खुल कर 114.50 रुपये तक गिरा। 12 बजे के करीब यह 0.25 रुपये या 0.22% की हल्की कमजोरी के साथ 115.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)
Add comment