आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के शेयर में 1.50% से अधिक की मजबूती आयी है।
खबर है कि सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) सरकार के साथ आईडीबीआई बैंक में 40% हिस्सेदारी खरीदने के लिए वार्ता कर रही है। एलआईसी अपनी निवेश रणनीति के तहत बैंक में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार है। मगर अभी तक नियंत्रक हिस्सेदारी अधिग्रहण करने को लेकर कोई वार्ता नहीं हुई है।
बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर 57.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 57.95 रुपये पर खुल कर 61.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। साढ़े 12 बजे के आस-पास आईडीबीआई बैंक के शेयरों में 0.90 रुपये या 1.55% की वृद्धि के साथ 58.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)
Add comment