टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और जेएम फाइनेंशियल एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (JM Financial Asset Reconstruction Company) द्वारा प्रस्तावित संयुक्त संकल्प योजना को मंजूरी दे दी है।
योजना के अनुसार रिलायंस और जेएम फाइनेंशियल मिल कर 5,050 करोड़ रुपये में आलोक इंडस्ट्रीज को खरीदेंगी, जिसमें से 4,000 करोड़ रुपये इसके लेनदार प्राप्त करेंगे। कॉर्पोरेट लेनदार का कुल कर्ज 29,500 करोड़ रुपये का है, यानी वे ऋण की 86% से अधिक कम राशि ले रहे हैं। इससे पहले रिलायंस और जेएम फाइनेंशियल ने अप्रैल में 4,050 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा था, जिसे आलोक इंडस्ट्रीज की लेनदारों की समिति ने खारिज कर दिया था। गौरतलब है कि आलोक इंडस्ट्रीज का मामला आरबीआई (RBI) के उन 12 बड़े कॉर्पोरेट देनदारों में से है, जिनके खिलाफ बैंकों दिवालिया प्रक्रिया के लिए एनसीएलटी में शिकायत की गयी।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 20.05 रुपये या 1.94% की मजबूती के साथ 1,012.30 पर रुपये बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,035.80 रुपये और निचला स्तर 686.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जून 2018)
Add comment