
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर आज 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसल गया।
कंपनी के शेयर में कमजोरी अंतर्राष्ट्रीय ब्रोक्रेज फर्म बीएनपी पारिबास (BNP Paribas) द्वारा डाउनग्रेड करके इसका लक्ष्य घटाने के कारण आयी है। बीएनपी पारिबास ने इसका ग्रेड 'रखने' से 'घटाना' कर दी है। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते शुक्रवार को यूरोपीयन यूनियन (ईयू) में बनीं कारों के अमेरिका आयात पर 20% शुल्क लगा कर यूरोप के साथ व्यापार विवाद को और हवा दे दी। उनके इस फैसले का असर टाटा मोटर्स के मशहूर ब्रांड जेगुआर लैंड रोवर के अमेरिका को निर्यात पर पड़ेगा। अमेरिका के जवाब में यूरोप ने भी शुल्क लगाने की बात कही है। इस सबका अमेरिका में लग्जरी कारों की माँग पर असर पड़ सकता है।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 289.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 289.70 रुपये पर खुल कर 275.40 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 12.50 रुपये या 4.31% की कमजोरी के साथ 277.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जून 2018)
Add comment