
आईएलऐंडएफएस (IL&FS) के ब्रोकरेज व्यापार अधिग्रहण की खबर से इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर ने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छू लिया है।
इंडसइंड बैंक ने आईएलऐंडएफएस और अन्य माइनोरिटी शेयरधारकों के साथ इसकी पूँजी बाजार व्यापार में सक्रीय सहायक कंपनी आईएलऐंडएफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज (IL&FS Securities Services) की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है। गौरतलब है कि आरबीआई (RBI) भी इस सौदे को हरी झंडी दिखा चुका है। इस नकद सौदे के तीन महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,983.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,985.00 रुपये पर खुल कर शुरू में ही 1,995.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। हालाँकि ऊपरी शिखर से बैंक के शेयर में थोड़ी कमजोरी भी आयी है। सुबह 10 बजे के करीब यह 2.20 रुपये या 0.11% की गिरावट के साथ 1,981.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 जून 2018)
Add comment