निर्माण कंपनी एचजी इन्फ्रा (HG Infra) को 1,172.29 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ठेका आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) की सहायक कंपनी मॉडर्न रोड मेकर्स (Modern Road Makers) से यूपी में एक सड़क परियोजना के लिए मिला है, जिसके तहत इसे राज्य में एनएच-24 पर 79.86 किमी लंबी सड़क की 6-लेनिंग करनी है। ठेके की कार्य अवधि नियुक्ति तिथि से दो साल है।
उधर बीएसई में एचजी इन्फ्रा के शेयर में सकारात्मक खबर के बावजूद गिरावट का रुख है। 258.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कंपनी का शेयर 264.80 रुपये पर खुला और 240.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 2.30 बजे के करीब एचजी इन्फ्रा के शेयरों में 14.85 रुपये या 5.74% की गिरावट के साथ 244.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 जून 2018)
Add comment