
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, वेदांत, जिंदल स्टील, विप्रो और कल्पतरु पावर शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने वॉकर चंडियॉक को ऑडिटर नियुक्त किया।
सिंडिकेट बैंक - बैंक 7,840 करोड़ रुपये की इक्विटी पूँजी जुटायेगा।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी ने निविदा दाखिल करने की तिथि 03 जुलाई तक बढ़ायी।
कल्पतरु पावर - कल्पतरु पावर ने 1,235 करोड़ रुपये के नये ठेके प्राप्त किये।
क्लैरिएंट केमिकल्स - वड़ोदरा में स्थित उत्पादन इकाई को हमेशा के लिए बंद किया।
इन्सेक्टिसाइड्स इंडिया - इन्सेक्टिसाइड्स इंडिया ने पंजाब किसानों के लिए नये उत्पाद पेश किये।
पीएनबी - बैंक ने आईसीआरए में 109 करोड़ रुपये मूल्य की हिस्सेदारी बेची।
विप्रो - विप्रो ने जर्मनी और यूके में डेटा केंद्र कारोबार समेटा।
वेदांत - कंपनी का बोर्ड 03 जुलाई को 1,500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
जी मीडिया - सहायक इकाई ईजेड-मॉल ऑनलाइन में पूरी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी।
जिंदल स्टील - कंपनी अफ्रीकी व्यापार की देनदारियों में बदलाव करेगी।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - कंपनी ने 43.30 लाख इक्विटी और 1 करोड़ परिवर्तनीय वारंट आवंटित किये। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)
Add comment