
बी श्रीराम (B Sriram) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद से इस्तीफा दे दिया है।
श्रीराम को पिछले सप्ताह ही तीन महीनों के लिए आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया था। उन्हें महेश कुमार जैन (Mahesh Kumar Jain) की जगह मिली थी, जो कि आरबीआई (RBI) में डिप्टी गवर्नर (Deputy Governer) का पद संभालेंगे। खबर है कि श्रीराम के इस्तीफे पर निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली एक समिति लेगी।
उधर बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 256.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 257.60 रुपये पर खुला है। 263.30 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर साढ़े 10 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 5.90 रुपये या 2.26% की बढ़ोतरी के साथ 262.65 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)
Add comment