जिंदल स्टील (Jindal Steel) ने अपने दक्षिण अफ्रीकी व्यापार की देनदारियों का पुनर्गठन करने की योजना बनायी है।
साथ ही कंपनी नयी योजना के तहत उसे लाभजनक बनाने का भी प्रयास करेगी। जिंदल स्टील दक्षिण अफ्रीकी व्यापार का नवीनीकरण 'व्यापार रैस्क्यू' रूट के जरिये करेगी, जो कि मुख्यत: एंथ्रासाइट (पत्थर का कोयला) कोयला खान आधारित है। इस खबर से आज कंपनी के शेयर में 3% से ज्यादा की मजबूती आयी है।
उधर बीएसई में जिंदल स्टील का शेयर 210.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 210.20 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 219.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 7.10 रुपये या 3.37% की मजबूती के साथ 217.50 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)
Add comment