
भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में गिरीश चंद्र चतुर्वेदी (Girish Chandra Chaturvedi) की बैंक के अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक के रूप में नियुक्ति पर मुहर लगा दी।
वे 01 जुलाई से तीन साल के लिए एमके शर्मा (MK Sharma) की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो जायेगा। बैंक ने गिरीश चंद्र को गैर-कार्यकारी अंशकालिक (Part Time) अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया है। इस पद पर भी वे अपना कार्यभार एमके शर्मा की ही जगह 01 जुलाई या आरबीआई (RBI) से मंजूरी मिलने वाली तिथि से संभालेंगे।
गौरतलब है कि गिरीश चंद्र यूपी काडर के 1977 बैच के आईएएस हैं, जो कि जनवरी 2013 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए। वे अपने कार्यकाल के दौरान पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण, पेट्रोनेट एलएनजी, भारतीय सामरिक पेट्रोलियम भंडार और तेल उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं।
उधर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 271.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 272.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 276.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद 12.50 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 2.95 रुपये या 1.09% की मजबूती के साथ 274.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)
Add comment