
वैश्विक विविध प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांत (Vedanta) के शेयर भाव में आज 2.50% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
03 जुलाई को वेदांत के निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है, जिसमें एक या अधिक किस्तों में 1,500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। इसी खबर का वेदांत के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है।
उधर बीएसई में वेदांत का शेयर 230.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 228.10 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 236.25 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद 2.20 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.00 रुपये या 2.61% की मजबूती के साथ 236.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)
Add comment