
अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) ने मध्य प्रदेश के जिला धार में स्थित एक संयंत्र की सीमेंट पिसाई इकाई का शुभारंभ कर दिया है।
इस इकाई की वार्षिक क्षमता 17.5 लाख टन है। अल्ट्राटेक सीमेंट के इस संयंत्र में वार्षिक 25 लाख टन क्षमता वाली ग्रीनफील्ड क्लिंकर (अतिपक्व ईंट) इकाई भी है। इसके साथ ही अल्ट्राटेक की कुल सीमेंट उत्पादन वार्षिक क्षमता 9.25 करोड़ टन हो गयी है, जो कि कंपनी की मौजूदा क्षमता विस्तार के बाद 9.65 करोड़ टन हो जायेगी।
उधर बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर शुक्रवार को 59.10 रुपये या 1.58% की मजबूती के साथ 3,802.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 4,594.30 रुपये और निचला स्तर 3,566.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जून 2018)
Add comment