
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) ने ऋण माध्यमों से वित्त जुटाने की योजना बनायी है।
कंपनी घरेलू तथा विदेशी बाजारों में सार्वजनिक इश्यू और प्राइववेट प्लेसमेंट आधार पर प्रतिभूति जारी करने सहित कर्ज हासिल करने के विभिन्न विकल्पों के जरिये पूँजी जुटायेगी। कर्ज हासिल करने की शर्तों पर विचार करने के लिए कंपनी की बैंकिंग और वित्त समिति/डेब्ट इशुएंस समिति की बैठक जुलाई के अंतिम दिनों में होगी।
दूसरी ओर बीएसई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस का शेयर शुक्रवार को 2.60 रुपये या 0.20% की हल्की कमजोरी के साथ 1,298.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,670.60 रुपये और निचला स्तर 897.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जून 2018)
Add comment