सीएंट (Cyient) की सहायक कंपनी सीएंट सॉल्यूशंस ऐंड सिस्टम्स (Cyient Solutions & Systems) को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग से औद्योगिक लाइसेंस मिल गया है।
सीएंट सॉल्यूशंस को यह लाइसेंस मानव रहित हवाई प्रणाली, पीओडीएस, नियंत्रण प्रणाली, बिजली संयंत्र, सामान और इसके औपचारिक उपयोग के कुछ पुर्जों के उत्पादन, असेंबली, एकीकरण, परीक्षण, रखरखाव, मरम्मत और आमूल चूल परिवर्तन के लिए मिला है। सीएंट सॉल्यूशंस, सीएंट और इजराइल में स्थित ब्लूबर्ड एयरो सिस्टम्स की संयुक्त उद्यम कंपनी है जो रक्षा, मातृभूमि सुरक्षा और सिविल ऐप्पलिकेशंस के लिए यूएएस आधारित सूचना जुटाना, निगरानी, लक्ष्य अधिग्रहण और पूर्व-परीक्षण (आईएसटीएआर) सेवा प्रदान करती है।
दूसरी ओर बीएसई में सीएंट का शेयर शुक्रवार को 774.00 रुपये का शिखर छू कर अंत में 20.65 रुपये या 2.77% की मजबूती के साथ 767.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 887.00 रुपये और निचला स्तर 475.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जून 2018)
Add comment