कारोबारी वाहन निर्माता एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) की जून बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर 18.5% की बढ़त हुई है।
पिछले साल जून में 1,320 वाहनों की तुलना में कंपनी ने इस वर्ष समान महीने में 1,564 वाहन बेचे। इससे पहले मई में कंपनी की बिकवाली 1,052 इकाई के मुकाबले 37.1% अधिक 1,442 इकाई रही थी।
दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बीच बेहतर बिक्री नतीजों से एसएमएल इसुजु के शेयर भाव में 2% से अधिक बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई में एसएमएल इसुजु का शेयर 754.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 765.00 रुपये पर खुला और 788.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 15.65 रुपये या 2.07% की मजबूती के साथ 770.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2018)
Add comment